सरकार की अव्यवस्थाओ से ध्यान हटाने..ग्रामीणों को बहलाने मंत्री जी कर रहे हवन पूजन..कांग्रेस!…

रायपुर हाथियों के आतंक  को रोकने श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े के द्वारा कुर्सी पर बैठकर कोरिया बैकुंठपुर के वन मंडल कार्यालय में हवन पूजन के शोसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है…

बता दे की राज्य के खेल एवं युवा कल्याण और श्रम विभाग के मंत्री भईया लाल राजवाड़े की कुर्सी पर बैठकर हवन पूजन करने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुई थी..और इस खबर को फ़टाफ़ट न्यूजडॉट कॉम ने “प्रदेश के मंत्रियों का वजन इतना बढ़ गया है की वे कुर्सी में बैठकर करते है धर्मिक अनुष्ठान” शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी..जिसके बाद महापौर डमरू रेड्डी ने श्रम मंत्री के इस कृत्य की निंदा की थी..और अब इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां की 15 साल होने जा रहे हैं रमन सिंह की सरकार की अव्यवस्थाओं से जनता का ध्यान हटाने भोले भाले  ग्रामीणों को बहलाने जिम्मेदार मंत्री हवन पूजन का सहारा लेकर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कराए गए इंटरनल सर्वे में सरकार के हिस्सेदार 60 प्रतिशत से अधिक विधायकों का परफारमेंस को खराब माना गया जबकि हकीकत यह है..इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा शुगर का इलाज कराने कंबल बाबा के पास जाते हैं..तथा चौथी बार सरकार बनाने विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के नेता विधानसभा परिसर को तांत्रिक विद्या से बंधन  करा सरकार बनाने का दावा करते है..तो वही अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में बैगा  मरीज का इलाज करता है पूरा का पूरा विभाग प्रशासनिक अराजकता से ग्रस्त है ……