विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पुलिस अधीक्षक ने शहीद के परिजनों का किया सम्मान…

सीतापुर (अनिल उपाध्याय) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विवेकानंद युवा क्रांति मंच एवं एन एस एस के सँयुक्त तत्वाधान में विकास खँड मैनपाट के ग्राम देउर महारानीपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पधारे पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने फुल एवं फलदार वृक्षारोपण कर लोगो को पर्यावरण का संदेश दिया एवं देश की रक्षा हेतु अपना जीवन कुर्बान करने वाले शहीदों के परिजनों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया।इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसकी पुलिस अधीक्षक ने जमकर सराहना की।
            विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विकास खँड मैनपाट के ग्राम देउर महारानीपुर में विवेकानंद युवा क्रांति मंच एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सँयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार थे जिनके नेतृत्व में आयोजको ने ग्राम में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने रैली निकाली जो भ्रमण पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुँची।मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा कि वृक्षो की अंधाधुंध कटाई के कारण पूरा पर्यावरण असंतुलित हो गया है और आज ये एक वैश्विक समस्या का रूप बनता जा रहा है।पर्यावरण असंतुलित होने के कारण इसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ने लगा है इसलिये आज हम सभी को मिलकर यह प्रण करना होगा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हम सब मिलकर वृक्षारोपण अवश्य करे ताकि पर्यावरण संतुलित हो सके।इस अवसर पर उन्होंने युवाओ को संबोधित कर कहा कि युवा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित एवं अनुशासित होकर कार्य करे तो निश्चित ही एक दिन उन्हें मंजिल प्राप्त होगा।उन्होंने कहा कि आप सभी एक जिम्मेदार नागरिक है इस नाते आप सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिये पुलिस आपकी रक्षा के लिये है इसलिये आप सभी अपने आसपास होने वाले अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उसपर काबू पाया जा सके।इस दौरान उन्होंने देश की रक्षा के लिये वीरगति पाने वाले शहीद बलराम तिग्गा कृष्णनाथ किंडो सहित अन्य शहीदो के परिजनों को मंच से साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया इसके अलावा  उत्कृष्ट कार्य करने पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बरगाह को प्रतिभा रत्न से सम्मानित किया साथ ही दीपक कंसारी आशीष नायक को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अंत मे मुख्य अतिथि सहित विवेकानंद युवा क्रांति मंच के सक्रिय सदस्य मनीष गुप्ता संतोष बेक नंदलाल प्रधान शैलेंद्र विशि कृष्णा भोय उमाशंकर गुप्ता लखन सिदार चंद्र सिदार सुनील पैंकरा जय गुप्ता दिनेश भगत समेत नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे आशीष गुप्ता आदि ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया।