रामानुजगंज सीट पर चार कोणीय मुकाबला.. जेसीसी(जे) और निर्दलीय बिगाड रहें है कांग्रेस भाजपा का समीकरण…

बलरामपुर..( कृष्णमोहन कुमार )...जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट पर जातिगत समीकरणों के अलावा स्थानीय और बाहरी प्रत्याशियों के मामला खेल बिगाड़ सकती है..यह सीट यू तो छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की सीमा से सटा हुआ है..वही इस सीट पर 4 राजनैतिक पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी चुनाव मैदान में थी..पर अब तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है..

दरसल इस सीट से भाजपा ने रामकिशुन सिह को अपना उम्मीदवार बनाया है..जबकि इस सीट से टिकट के प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम थे..और भाजपा के प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही इस सीट पर रामविचार समर्थकों ने बगावत कर मोर्चा खोल दिया था..और जिला पंचायत सदस्य विनय पैकरा के साथ ही कुछ क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया था..और स्कूटनी के बाद इस सीट पर 17 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे थे..जिसमे से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों शिव भरोस लकड़ा,मुंशी राम शांडिल्य,सुखदेव सिंह ने भाजपा के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है..

हालांकि भाजपा प्रत्याशी के लिए अब भी किसी प्रकार की राहत भरी खबर नही है..क्योकि भाजपा से बागी हुए पदाधिकारियों को भाजपा के वरिष्ठ नेता अबतक मनाने में नाकामयाब रहे है..इस सीट से चुनाव मैदान में मौजूदा दौर के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी बृहस्पत सिह,भाजपा से रामकिशुन सिह,छजका से मोहन सिंह,और निर्दलीय विनय पैकरा के बीच ही चुनावी मुकाबला होगा..