नेताओं को मशहूर कर देने वाली खरसिया सीट मे बदला चुनावी समीकरण. अब उमेश और ओपी की जंग हो सकती है दिलचस्प…

रायगढ़ ..प्रदेश की खरसिया विधानसभा सीट शुरू से ही विधानसभा चुनाव में चर्चा में रही है..इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है..वही इस सीट को साधने इस बार भाजपा ने रायपुर कलेक्टर रहे आईएएस ओपी चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है..इसके अलावा इस सीट से बड़ी खबर निकलकर आ रही है..खरसिया से बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है..

बता दे की प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की प्रक्रिया जारी है..इसी बीच कांग्रेस का गढ़ रहे खरसिया में एक ओर कांग्रेस को साधने भाजपा ने ओपी चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है..तो वही छजका और बसपा गठबंधन ने इस सीट पर विजय को अपना प्रत्याशी घोषित किया था..पर बसपा प्रत्याशी ने इस सीट के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल के समक्ष चुनाव से पहले ही घुटने टेक दिए है..और कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पंडितों को भी चौका दिया है..

दरसल खरसिया सीट पर शुरू से ही दिलचस्प मुकाबला होता रहा है..इस सीट से कभी कांग्रेस के अर्जुन सिंह तो कभी भाजपा के दिवंगत नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव ने चुनाव लड़ा था..इस सीट से प्रदेश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय नन्दकुमार पटेल ने भी अपनी राजनीति में किश्मत आजमाने में सफलता पाई थी..

वही अघरिया बाहुल्य खरसिया सीट में मौजूदा दौर में कांग्रेस के उमेश पटेल विधायक है..तो वही राजनीति में अपनी किश्मत आजमाने को आतुर ओपी चौधरी भी भाजपा से इस बार चुनाव मैदान में है..इस सीट पर इस बार के चुनाव में दिलचस्प यह है की कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी अघरिया समाज से ही है..और मुख्य मुकाबला भी दोनों के ही बीच मे होना तय है…