नहीं कि गई कोई ठोस पहल,हमेशा जाम जैसी स्थिति…

पृथ्वीलाल केशरी

बलरामपुर (रामानुजगंज) नगर में पार्किंग के लिए जगह न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने वाली है। इन मार्गों में बढ़े यातायात के दबाव व पार्किंग के न होने का असर नगर के सभी रोडो पर पड़ने लगा है। और खासकर रविवार को स्थिति नियंत्रण में नहीं होती। जिला बनने के बाद नगर की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही हैं और पड़ोसी प्रांतों से लोगों के यहां आकर लगातार बसने से नगर काफी तेजी से बढ़ रहा है। रेस्टहाउस रोड,स्टेटबैंक रोड,आढ़त रोड,जो हृदय स्थल रोड माना जाता हैं। नगर का बाजार इन्हीं तीन मार्गों पर स्थित है। ऐसे में नगर समेत जिले के कई विकास खण्डों एवम पड़ोसी राज्य झारखंड के  लोगों का यहां मार्केटिंग के लिए आते रहते है। ऐसे में लोग अक्सर चारपहिया वाहनों से आते हैं जिससे पार्किंग की भारी कमी महसूस होने लगी है। ऐसे में बाहर से आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था काफी तकलीफदेय साबित होती जा रही है। उक्त नगर के सभी मार्गो में  दोपहिया के साथ बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों की आवाजाही से अधिक दबाव पड़ने लगा है। जगह-जगह जाम लगने लगा है और रविवार को स्थिति चिंताजनक हो जाती है। हैरानी की बात यह है कि उक्त व्यवस्था को सुधारने के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं कि गई हैं।

सामूहिक प्रयास से ही निकलेगा हल  

नगरपंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में पार्किंग व्यवस्था न होने से निश्चित रुप से भारी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उक्त मार्गों की स्थिति तो चिंताजनक है। पार्किंग के लिए जल्द ही जगह ढूंढी जाएगी यदि जगह नहीं मिली तो अन्य विकल्प भी तलाशा जाएगा। सामूहिक प्रयास से ही शहर की इस गंभीर समस्या का हल निकल सकता है।