धमतरी मे बारिश से हालत खराब.. गंगरेल बांध मे अत्यधिक जल भराव. के साथ बारिश के कहर की पूरी खबर एक क्लिक पर…

धमतरी.. जिले में बीते 36 घंटो से बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे से जिले मे 90 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.. जिससे जिले के गंगरेल बांध
मे 53 हज़ार क्यूसेक की आवक दर्ज की गई है.. जिसकी वजह से बांध का
30 हज़ार क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर है.. कुकरेल नाले के ऊपर से तो 3 फ़ीट पानी चल रहा है.. जिससे एक ट्रक पानी मे बह भी चुका है.. और धमतरी से नगरी सिहावा रोड पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है…

स्कूलों मे छुट्टी..

3 दिनों से लगातार हो रही लगातार भारी बारिश का असर आम जन जीवन के साथ कई जरूरी सेवाओं पर भी पडा है.. इधर ऐसी बारिश को देखते हुए कलेक्टर सी आर प्रसन्ना ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए है.. जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल आते जाते और स्कूल मे किसी तरह की कोई असुविधा ना हो..

शहर के कई इलाकों मे घुसा पानी..
धमतरी जिले मे तीन दिनों से बिना रूके हो रही बारिश ने ग्रामीण इलाकों के साथ शहर के कई इलाकों मे भी मुसीबत खडा कर दी है.. बारिश की वजह से शहर के कई वार्डो और निचली बस्तियों में पानी भर गया है.. कई वार्डो की सडको में घुटने तक जल भराव हो गया है ..इतना ही नही बारिश नही रूकने के कारण पानी शहर के कई घरों में भी घुस गया है.. गौरतलब है कि प्राप्त आकडो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में करीब 90 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है ..

बहाव इतना तेज की बह गया ट्रक..

धमतरी सिहावा मुख्य मार्ग पर कुकरेल नाले में ट्रक बह कर सडक से नीचे पानी के तेज बहाव मे गिर गया.. जानकारी के मुताबिक पुल पर पानी होने बाद भी ड्राइवर ट्रक पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी वो तेज बहाव मे बह गया.. हालांकि ट्रक मे सवार चालक और क्लीनर किसी तरह स्थानिय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिए गए हैं.. लेकिन फिलहाल ट्रक पुल के नीचे पानी मे जलमग्न है.. जिसे बारिश कम होने के बाद ही बाहर निकाला जा सकेगा… इधर घटना की जानकारी के बाद अर्जुनी पुलिस मौके पर मौजूद है…