दुर्ग के बाद अब न्यायधानी में डेंगू का कहर..30 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती..

बिलासपुर..(कृष्णमोहन कुमार) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महामारी का रूप ले चुके डेंगू मलेरिया ने न्यायधानी बिलासपुर में भी अपना पाँव पसार लिया है..जिले में अबतक 30 मरीज डेंगू मलेरिया की चपेट है ..तो वही शहरी और कोटा क्षेत्र से डेंगू के 5 संदेही मरीज मिले है..जिनमे 2 का उपचार सिम्स तथा 3 का उपचार निजी अस्पताल में जारी है..

बता दे की दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक है..अबतक जिले में डेंगू से पीड़ित 21 लोगों की मौते हो चुकी है..
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक 1916 मरीजो में डेंगू मलेरिया के रिपोर्ट्स पॉजिटिव पाए गए..तथा 1246 डेंगू से पीड़ित मरीजों को ईलाज के बाद निजी व सरकारी अस्पतालों से छुट्टी दी गई है..तो वही 24 डेंगू पीड़ित मरीजों को जिले से रिफर किया गया है..और शनिवार तक डेंगू से 130 मरीज पीड़ित पाए गए है..