डेंगू के चपेट में आने से 11 माह के मासूम की हो गई मौत..मौतों का आंकड़ा अबतक पहुँचा 21…

दुर्ग..जिले में डेंगू के कहर से निपटने स्वास्थ्य विभाग अब भी नाकाम है..और यही वजह है की डेंगू से मौतों का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है..तो वही एक11 माह के मासूम की भी डेंगू से कल मौत हो गई है..जिसके बाद अब तक जिले में डेंगू से 21 मौते हो चुकी है…

बता दे की जिले के ख़ुर्शीपार ईलाके में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है..पिछले महीने भर से डेंगू मलेरिया से पीड़ित सैकड़ो मरीजो की पहचान की गई है..जिले सरकारी अस्पताल के अलावा अन्य निजी अस्पतालों में भी डेंगू से पीड़ित मरीज भर्ती है..बावजूद इन सबके स्वास्थ्य विभाग डेंगू मलेरिया को नियंत्रित करने में अबतक नाकाम है..और दिन ब दिन डेंगू के चपेट में आकर लोगो की मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है..
वही रायपुर के एक निजी अस्पताल में एक 11 माह के मासूम की मौत हो गई है..तथा डेंगू से अबतक 21 मौते हो चुकी है..