डेंगू की दहशत इतनी कि भिलाई – दुर्ग मे पढ रहे बच्चों को वापस घर बुला ले रहें है परिजन…

कोरबा.. छत्तीसगढ़ के एजुकेशनल हब कहे जाने वाले भिलाई मे फैले डेंगू का असर अब प्रदेश भर मे फैलने लगा है.. भिलाई में डेंगू से हो रही मौत के बाद अभिवावक पढाई छुडाकर अपने बच्चों को घर वापस बुला रहें हैं.. ऐसा ही एक मामला कोरबा निवासी इंजीनियरिंग के छात्र का है.. जो भिलाई मे पढाई करता था. अब जब वो डेंगू से ग्रसित हो गया है तो उसके अभिवाक उसे घर बुलाकर स्थानिय अस्पताल मे उसका इलाज करा रहें हैं

दरअसल कोरबा जिले, के निवासी इंजीनिरिंग के छात्र में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने और उसकी तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे घर बुलाकर गेवरा स्थित नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.. जानकारी के मुताबिक भिलाई में रहकर कर इंजीनिरिंग की पढाई करने वाले छात्र का नाम एम डी हुसैन है.. हालाकि डेंगू की बिमारी को लेकर कोरबा का स्थानिय प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है.. लेकिन आलम ये है कि दुर्ग-भिलाई मे डेंगू की दहशत के कारण वहां पढ़ाई कर रहे सामान्य बच्चो के परिजन भी अपने बच्चो को वहां से वापस बुला ले रहें है….