गुमशुदा चार बच्चे सकुशल मिले..पालकों ने बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की और फोटो भी शेयर किया..

कवर्धा... जिले से लापता हुए चार बच्चें सकुशल मिल गए है.. गुमशुदा हुए चारों बच्चों से उनके अभिभावकों ने मिलकर खुशी जाहिर की है, और उन्हे गले भी लगाया.. बच्चों के साथ अभिभावकों ने फोटो खिंचवाकर शेयर भी किया है..कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने इस अभियान की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह को फोन कर बधाई भी दी है..

उल्लेखनी है कि सभी चारों बच्चे हरीश धु्रव,,दीपक धु्रव, अनिल गोंड, और शीलक गोंड़ कबीरधाम जिले के एकलब्य आदर्श मॉडल स्कूल तरेगांव जंगल के कक्षा ग्यारवीं के छात्र है.. कुछ दिनों से ये सभी बच्चें स्कूल से अनुपस्थित थे.. इसी सूचना उनके पालकों को संस्थान द्वारा दी गई थी..कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने स्कूली बच्चों की गुमशुदगी को संज्ञान में लिया था.. आदिमजाति विकास विभाग ने तरेगांव जंगल थाना में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद के मार्गदर्शन में बच्चों की तालाश के लिए तरेगांव थाना प्राभारी हरिशंकर धु्रव के नेतृत्व में टीम गठित की गई.. एएसआई बोनिफ आसमीन और कॉस्टेबल पवन चन्द्रवंशी की अगुवाई में सभी पालकों के साथ, बच्चों की खोज के लिए तेलंगाना राज्य के सिरपुर के लिए रवाना हुए.. वहां सभी बच्चे सकुशल मिले..