कांग्रेस ने दिया था बेमारू राज्य का तमगा..पर अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ ..और भाजपा सरकार कर रही राज्य का विकास!अमित शाह…

अम्बिकापुर की विकास यात्रा मे सभा मे, मौजूद रहने का, मौका मिला.. बहुत अच्छा लगा.. 15 साल होने के, बाद भी जैसा लोगों ने स्वागत किया अच्छा लगा…यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का..सम्भाग मुख्यालय पहुँचे अमीत शाह आज स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए..उनके साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह,भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय,राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक समेत प्रदेश भाजपा के आला नेता मौजूद थे…
अमित शाह ने कहा अविभाजित मध्यप्रदेश के समय मे ये बिमारू राज्य था.. वो तमगा कांग्रेस राज्य के कारण लगा था… अटल जी के, कारण छग नया राज्य बना.. तब, जाकर ये राज्य बिमारू राज्य की श्रेणी से विकसित राज्य बना… नक्सलीयो पर नकेल कसने. सडक निर्माण. कृषि उत्पादन मे वृद्धि हुई.. हर गरीब के घर मे, चावल, स्वास्थ्य, संचार पहुंचाने मे, सफल हुई.. एक नए वीजन के, साथ नया रायपुर का निर्माण हुआ.., देश की कई सरकार यही, से सीख ले रहे है… यहां के विकास के लिए सीएम को, साधुवाद देता हूं!..मै पहले भी छत्तीसगढ़ आया हूं, लेकिन कल जो देखा उससे ये, लगा, कि मिशन 65 के साथ फिर से चौथी बार सरकार बनाएगें…
हम छत्तीसगढ़ के अंदर जो विकास अब तक हुए है,उसी का जनता को हिसाब देने की यात्रा है… नक्सलियों से सिर्फ लडाई नही लडी.. विकास, के माध्यम से उनको रा मेटेरियल ना मिले इसका प्रयास किया… आगे छग एजुकेशन हब बनेगा.. मुझे लगता है कि मिशन 65 सफल होगा।
मध्यम वर्गीय परिवारो के लिए बहुत, सी योजना है.. स्वास्थ्य शिक्षा मे उनको, लाभ मिलेगा… उन्हीं के, कारण, हमारी सरकार बनी है अगर वो ना होते.. तो सरकार नहीं बनती…

सवाल– वही अमित शाह की पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने सवाल किए की.. सबसे अधिक सैनिक, मारे, गए आपके शासन मे?

जवाब – सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गए हमारी सरकार के कार्यकाल में..अमित शाह!..

सवाल
मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत मतलब विपक्ष नही, हो?..

जवाब -जिस पर शाह ने कहा विपक्ष को जिंदा, रखने की जिम्मेदारी मेरी नहीं राहुल जी की है…
कांग्रेस के अध्यक्ष है उनके परिवार के लोगों ने क्या किया है उसका जवाब देना उन्ही को पडेगा…

सवाल-पेट्रोल के दरों में भारी इजाफा क्यो हो रहा है?..

जवाब -12 दिनों मे दाम, कम, हुए है और इस पर विचार विमर्श जारी है..