अपील.. अपहृत कर्मचारियों को छोड़ दो..प्रीतम राम…

राजपुर (पूरन देवांगन) विधानसभा सामरी के बन्दरचुआ में सबाग से पुंदाग मार्ग में सड़क निर्माण के दौरान नक्सलीयो द्वारा बीते दिनों सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले करने के बाद ठेकेदार 2 कर्मचारियों समेत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर को अगवा कर लिया गया था..तथा घटना के कुछ घण्टो बाद ठेकेदार के एक कर्मचारी को नक्सलियों ने छोड़ दिया था..वही क्षेत्र में हुई इस नक्सली घटना के बाद से भय और दहशत का महौल है…हालांकि अपहृत कर्मचारियों को छुड़ाने प्रशासन हर सम्भव प्रयास में लगी है परंतु एक सप्ताह बित जाने के बाद भी इस ओर कोई सार्थक पहल नही होने से पीड़ित परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है…
सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम ने भी इस संवेदनशील मामले को देखते हुए नक्सलियों से अतिशीघ्र अपहृत व्यक्तियो को सकुशल छोड़ने की अपील की है…
 सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पुलिस प्रशासन, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस महानिरीक्षक से सतत संपर्क कर उनके द्वारा चलाये जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी ली जा रही है.. तथा इस अति संवेदनशील मुद्दे पर नक्सलियो से अतिशीघ्र अपहृत दोनो व्यक्तियों को सकुशल मुक्त करने की अपील की है।तथा प्रशासन से आग्रह किया है कि बेगुनाह अपहृत व्यक्तियों को सकुशल छुड़ाने का आवश्यक एवं सार्थक पहल किया जाए…