अपने चुनावी काम छोडकर ओ.पी के पीछे पड़े कांग्रेस नेता.. वही ओ.पी.चौधरी खरसिया से चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी..

जगदलपुर.. हाल ही में कलेक्टरी छोड़ भाजपा में प्रवेश होने वाले ओपी चौधरी पर अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है..प्रदेश के मुख्य विपक्षी पार्टी रायपुर कलेक्टर रहे ओपी चौधरी पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है .इसी बीच भाजपा में शामिल हुए ओपी को उनके गृह क्षेत्र के खरसिया विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें तेज है..

दरसल बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में राज्य विधानसभा में उप नेता विपक्ष व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने तंज कसते हुए ओपी चौधरी पर कलेक्टर के पद पर रहते हुए..भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने की बात कही है..इससे पहले भी कांग्रेस के विकास तिवारी ने भी ओपी चौधरी पर कई आरोप लगाए थे..हालांकि कांग्रेस की ओर से ओपी चौधरी को घेरने की जा रही आरोपो के बौछार पर भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया जारी नही की गई है…